कैमरे में कैद हुई कुछ डरावने तस्वीरें
दोस्तों फोटोज तो हम न जाने कितनी खींचते होंगे, वे हमारी यादे ताज़ा करवाती है। आज हम
बात करेंगे कुछ डरावनी तस्वीरो के बारे में जो कैमेरे में कैद हो गयी।
1. भूतिया उंगलियों के निशान
अगर आप यह फोटो पहले देखेंगे तो इतनी खौफनाक नहीं लगेगी, इस फोटो के पीछे की कहानी
इसे खैफनाक बनाती है। एक महिला अपने कमरे में सफाई कर रही थी फिर उसे प्यास लगी
और पानी पिने रसोईघर गई, कमरे में वापस आते ही वो देखती है खिड़की के काच के पीछे
भूत्या उंगलियों के निशान।
2. गैस चैम्बर
ये फोटो में एक गैस चैम्बर है, जिसमे गरीब और मासूम लोगो को मरने के लिए छोड़ दिया था,
इसमें जो निशान है वो उन मासूम लोगो के है जिन्होंने बाहर निकलने की पूरी कोशिश की थी।
इस फोटो में निशान काफी डरावने और भयानक दीखते है।
- Xiaomi Mi 10 And Mi 10 Pro launched with 108MP camera and 8K video recording support
- कोरोनावायरस (COVID-19) क्या है? कोरोना वायरस का लक्षण क्या है?
3. कई लोग मर जाएंगे
ये कहानी है एक परिवार की जो साथ में बैठ के टीवी देख रहा था। परिवार के सभी सदस्य टीवी
देख रहे थे और अचानक टीवी रुक जाता है उसमे लिखा आता है “MANY WILL DIE” जिसका
मतलब है “कई लोग मर जाएंगे”, इस घटना ने परिवार के सभी सदस्यों को हैरान करके रख
दिया था।
4. एलियन अल्ट्रासाउंड
जब बच्चा अपनी माता के पेट में होता है तो सभी माता पिता पहले अल्ट्रासाउंड का इंतज़ार
करते है। एक ऐसी घटना हमारे सामने आयी जिसमे बच्चे का अल्ट्रासाउंड एलियन जैसा था,
लेकिन जब उस बचे का जनम हुआ तो पूरी तरह इंसान जैसा था।
5. रोलर कोस्टर में क़त्ल
दोस्तों, रोलर कोस्टर आपने कई अलग प्रकार के देखे होंगे टीवी पर। लेकिन आज हम बात करने
वाले एक रोलर कोस्टर की तस्वीर के बारे में जिसमे हम देखते हे एक लड़का दिख रहा है जैसे
उसका रोलर कोस्टर में ही मृत्यु हो गया हो।
6. डरावने परिवार की तस्वीर
दोस्तों, आम फैमिली फोटो में खुश चेहरे रख के खींची जाती है, लेकिन हमारे सामने एक फैमिली
फोटो आया जिसे देख कर हम उसे डरावने परिवार की तस्वीर का ही नाम दे सकते है।
7. कटे हुए पुतले
इस फोटो को पहले देखने पर आपको लगेगा के यह फोटो कोई हाथापाई या खूनखराबे के बाद
खींची गई है, लेकिन असलियत में इस फोटो में मौजूद सब पुतले है जो म्यूसियम में फायरिंग
के दौरान इस हालत में हो गए। पहले देखने पर ये तस्वीर काफी ख़ौफनाकः और डरावनी लगती
है, क्युकी यह पुतले हूबहू इंसान की तरह दिख रहे है।
- दांतों में दर्द क्यों होता है दांतों में दर्द के घरेलु उपाए Home remedies for toothache
- दुनिया के 5 सबसे खतरनाक कुत्ते Top 5 Dangerous Dogs
8. भूतिया आकृति
अगर आप इस तस्वीर को ध्यान से देखे तो आप पाएंगे हॉल के अंत में कुछ है, और इस फोटो
को ज़ूम करते ही हम इस भूतिया आकृति को साफ साफ देख सकते है।
9. सावधानी बरते
संन 2014 में मलेशिया एयरलाइन्स फ्लाइट नंबर 14 का बड़ा ही गंभीर हादसा हुआ था। फ्लाइट
में तक़रीबन 243 पससंजर्स थे और 15 क्रू मेंबर्स थे।
एयरप्लेन को रुस्सियन क्षेत्र मिसाइल द्वारा नुकसान पहुचाया गया था। पर हैरानी की बात तो
ये है की फ्लाइट में बैठने ने पहले एक पैसेंजर ने प्लेन की तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर
पोस्ट की और लिखा “अगर ये फ्लाइट को कुछ हो जाता है, ये रही इसकी तस्वीर” ये काफी
अजीब है। क्या उस लड़के को था इस हादसे के बारे में।
10. दो चेहरे वाली लड़की
इस फोटो में हम देख सकते एक लड़का और लड़की अपनी सेल्फी खींच रहे है, लेकिन अगर आप
इस तस्वीर को ध्यान से देखोगे तो पाओगे की यही लड़की आइने में भी अपना चेहरा सीधा रखे
खड़ी हुई है, जब की ये मुमकिन ही नहीं, यह तस्वीर काफी अजीब और डरावनी है।
तो दोस्तों, ये थी कुछ अजीब और डरावनी तस्वीरें जो केमेरा में कैद हो गयी, आपकी क्या राइ है
इन तस्वीरो के बारे में? हमें कमेंट बॉक्स में बताये।