- सोमवार को फरीदाबाद में पेपर देकर कॉलेज से निकली थी उत्तर प्रदेश के हापुड़ से ताल्लुक रखते परिवार की 21 वर्षीय निकिता
- 12वीं तक साथ पढ़े पास के जिले मेवात के एक कांग्रेस विधायक के परिवार से संबंधित तौशीफ ने कर दी हत्या
फरीदाबाद में बी-कॉम की छात्रा निकिता का सपना था कि लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करे। इस सपने को साकार करने के लिए वह एक और कदम बढ़ाने ही वाली थी कि एक सिरफिरे ने इकतरफा प्यार के फितूर के चलते कुछ ही मिनट में उसे और उसके सपने दोनों को खत्म कर दिया। बहरहाल, मंगलवार को भारी विरोध प्रदर्शन के बीच लाठियां खाने के बाद प्रियजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए।
ये भी पढ़ें
Ballabgarh Murder Case : बल्लभगढ़ में खुलेआम लड़की का कत्ल CCTV में कैद
बता दें कि सोमवार शाम करीब पौने 4 बजे फरीदाबाद में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त मूलरूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ से ताल्लुक रखते परिवार की 21 वर्षीय निकिता बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज से बी-कॉम फाइनल ईयर का आखिरी पेपर देकर सेंटर से बाहर निकली थी कि इसी दौरान कार में सवार हो दो युवक उसका अपहरण करने पहुंच गए। कार में बिठाने की कोशिश में नाकाम रहे तो उसे गोली मारकर फरार हो गए। इस घटना का जैसे ही यहां सेक्टर-23 स्थित संजय नगर में रह रहे परिवार को पता चला, पैरों तले की जमीन खिसक गई। आनन-फानन में माता-पिता और भाई समेत तमाम प्रियजन अस्पताल की तरफ दौड़ पड़े। काफी कोशिशों के बावजूद निकिता को बचाया नहीं जा सका।
मंगलवार को निकिता के परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए रोड जाम कर दिया। इनका कहना था कि उत्तर प्रदेश में हुई दरिंदगी की घटना जैसा इंसाफ चाहिए। आरोपियों को फांसी दी जाए। पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से पास के जिले मेवात का रहने वाला तौशीफ 12वीं तक निकिता के साथ ही पढ़ता था। वह नूह के कांग्रेस विधायक आफताब आलम का चचेरा भाई है। परिजनों का आरोप है कि वह जबरदस्ती निकिता का धर्म परिवर्तन करवाकर उससे निकाह करना चाहता था। एक बार पहले अपहरण के बाद समझौता हो चुका, वहीं इसके बाद भी परेशान करता था। यह इकतरफा प्यार का फितूर ही था कि तौशीफ अपने दोस्त की मदद से निकिता को किडनैप करने के लिए पहुंच गया और किडनैप नहीं कर पाने में उसने उसकी जान ले ली।
ये भी पढ़ें
दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक कुत्ते Largest dog in the world
परिजवारजनों की मानें तो निकिता पढ़ने में काफी होशियार थी। 12वीं कक्षा में उसने 95% अंक प्राप्त किए थे, वहीं इसके बाद बी-कॉम के भी दोनों वह टॉपर रही। भाई नवीन तोमर ने बताया कि वह लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करना चाहती थी। उसने हाल ही में एयरफोर्स की परीक्षा भी दी थी। साथ ही एनडीए के लिए भी लगातार तैयारी कर रही थी, लेकिन एक सिरफिरे ने परिवार के सारे अरमानों पर पानी फेर दिया।